युवती बोली- टीआई ने गलत काम भी किया; एसपी बोले- पुष्टि हुई तो रेप की धारा लगेगी


धार/गंधवानी गुरूवार 13 फरवरी 2020. सरकारी क्वार्टर में युवती के साथ दूसरी शादी रचाने वाले गंधवानी टीआई (अब सस्पेंड) नरेश कुमार सूर्यवंशी के खिलाफ  युवती के माता-पिता ने बंधक बनाकर मांग भरने का आरोप लगाया है। टीआई पर कार्रवाई के लिए गंधवानी थाने में आवेदन भी दिया है। हालांकि मामले में काेई केस दर्ज नहीं किया गया है। एसडीओपी करणसिंह रावत के अनुसार पीड़ित पक्ष के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी।


वहीं पीड़िता ने बताया कि टीआई ने उसके साथ गलत काम भी किया है। इस पर एसपी का कहना है कि टीआई की विभागीय जांच की जाएगी। बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है। जांच में पीड़िता के बयान की पुष्टि होती है तो टीआई के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं लगाएंगे।