विनय शर्मा ने स्टेपल पिन निगलकर की जान देने की कोशिश


रविवार 23 फरवरी 2020. Nirbhaya Case में चारों दोषियों, Vinay Sharma, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार के खिलाफ 3 मार्च का डेथ वारंट जारी हुआ है। इस बीच, विनय शर्मा ने एक बार फिर आत्महत्या की कोशिश की। इस बार उसने स्टेपल पिन निगलने की कोशिश की। हालांकि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने उसे तत्काल रोक लिया और तुरंत डॉक्टरों से जांच करवाई। जेल परिसर में स्थित अस्पताल में उसका इलाज हुआ। इससे पहले शुक्रवार को ही Vinay Sharma और अक्षय कुमार के परिजन को नोटिस जारी कर उनसे आखिरी बार मिलने को कहा है। सबकुछ ठीक रहा तो चारों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे एक साथ फांसी के फंदे पर टांग दिया जाएगा।


जेल अधिकारियों के मुताबिक, मुकेश और पवन के परिजन पहले ही उनसे मुकालात कर चुके हैं। पहले कोर्ट ने फांसी के लिए 1 फरवरी की तारीख तय की थी, जिससे एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को इन दोनों के रिश्तेदार मिलने आए थे। हालांकि 1 फरवरी को फांसी नहीं हो सकी थी।