खेल डेस्क रविवार 23 फरवरी 2020. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में अपनी दूसरी पारी में रविवार को 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (25) और हनुमा विहारी (15) नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने तीसरे दिन ही 348 का बड़ा स्कोर बनाया। इस लिहाज से भारतीय टीम अब भी कीवी टीम से 39 रन पीछे है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए।
बोल्ट ने पृथ्वी शॉ को 14, चेतेश्वर पुजारा को 11 और विराट कोहली को 19 रन पर आउट किया। पहले विकेट के तौर पर पृथ्वी को टॉम लाथम ने कैच आउट किया। जबकि, पुजारा बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। कोहली का कैच विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने लिया। एक अन्य विकेट टिम साउदी ने लिया। उन्होंने अपनी गेंद पर मयंक को वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।
ईशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए
न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन 5 पर 216 रन बनाए थे। तीसरे दिन टीम 348 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 89, रॉस टेलर ने 44, काइल जैमिसन ने 44 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 43 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। जबकि, रविचंद्न अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए।
मैच में ईशांत ने ही भारतीय टीम को शुरुआती 3 सफलता दिलाई थीं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर ब्लेंडल को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे दिन ईशांत ने साउदी और बोल्ट को पवेलियन भेजा।