दिल्ली मंगलवार 4 फरवरी 2020. दिल्ली राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन का आज 52वां दिन है। इस बीच, शाहीनबाग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां रेपिड एक्शन फोर्स और दंगा रोधी वाहन तैनात किया गया है। यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मुद्दा बन गया है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पढ़िए 4 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें -
दिल्ली के शाहीनबाग में जारी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के बीच यहां बीती रात सुरक्षा बढ़ा दी गई। रेपिट एक्शन फोर्स (RAF) के जवान तैनात कर दिए गए। साथ ही दंगा रोधी वाहन भी लगा दिया गया है। माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान किसी तरह की परेशान न हो, इसके लिए यह कदम उठाए गए हैं।
शाहीनबाग के बाहर रेपिड एक्शन फोर्स और दंगा रोधी वाहन तैनात