ओवैसी की पीएमओ से अपील- दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती हो, कहा- पुलिस हिंसा फैलाने वालों से मिली हुई


हैदराबाद मंगलवार 25 फरवरी 2020. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना को तैनात करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया- उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थिति बदतर हो रही है। अगर प्रधानमंत्री कार्यालय शांति बहाल करना चाहता है तो इसे प्रभावित क्षेत्रों में सेना को तैनात करना होगा। जान-माल की रक्षा करनी है तो इसका एकमात्र रास्ता यही है। ओवैसी ने पुलिस पर ड्यूटी करने में विफल होने और हिंसा फैलाने वालों से मिले होने का आरोप लगाया।


पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने उकसाने वाले बयान पर अपनी ही पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गंभीर ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति कौन है, किस पार्टी से जुड़ा हुआ है। वो कपिल मिश्रा हो या कोई और, ऐसा भड़काऊ भाषण देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर गंभीर की ट्रोलिंग शुरू हो गई।


ओवैसी ने कहा- हिंसा के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार हैं


इससे पहले, ओवैसी ने कहा- दिल्ली में हुई हिंसा के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- कब तक ये लोग मेरे नाम की मिठाई खाते रहेंगे। उन्हें (जी किशन रेड्डी) वापस दिल्ली जाना चाहिए। वे हैदराबाद में क्या कर रहे हैं? वे गृह राज्यमंत्री हैं। उन्हें वहां जाकर स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए।


दरअसल, रेड्डी ने हैदराबाद में कहा था कि ट्रम्प के दौरे के समय हिंसा होना बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। गृह मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कांग्रेस-सीएए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी, ओवैसी और सीएए विरोधियों को इस पर जवाब देना चाहिए।
  


हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता : राहुल गांधी


राहुल गांधी ने कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है। हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे इस वक्त संयम से काम लें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- दिल्ली में पूरा दिन हिंसा से भरा रहा। हिंसा से सिर्फ आम जनता और देश का नुकसान होता है। मैं सभी दिल्लीवासियों से शांति की अपील करती हूं। सोनिया गांधी ने कहा- जो शक्तियां देश पर अपनी सांप्रदायिक और विभाजनकारी विचारधारा को थोपना चाहती हैं, उनका यहां कोई स्थान नहीं है।