ऑल न्यू क्रेटा और विटारा ब्रेजा पेट्रोल लॉन्च; 1.38 करोड़ की मर्सीडीज मार्को पोलो में किचन, बार और बेड जैसी खूबियां


ग्रेटर नोएडा गुरूवार 6 फरवरी 2020. ऑटो एक्सपो 2020 के मीडिया इवेंट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को इवेंट में भीड़ उमड़ी है। आज दिनभर में करीब 20 नए व्हीकल्स की लॉन्चिंग होनी है जिसमें सबसे ज्यादा जोर टू-व्हीलर्स और लग्जरी व्हीकल्स पर है। आज एक्सपो में मर्सीडीज बेंज, फॉक्सवैगन, हुंडई, मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉल पर रौनक ज्यादा है। कल से एक्सपो सभी लोगों के लिए 12 जनवरी तक खुली रहेगी।


शाहरुख ने उठाया The Ultimate SUV ऑल न्यू क्रेटा से पर्दा


एक्सपो के दूसरे दिन शाहरुख की मौजूदगी में हुंडई की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया गया। शाहरुख हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। 10 लाख रुपए से शुरू होने वाली नई क्रेटा के लुक्स और डिजाइन में कंपनी ने काफी बदलाव किया है और इसे मार्च में बाजार में उतारा जाएगा। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि, मैं कोई कार एक्सपर्ट तो नहीं लेकिन खुश हूं कि भारत में फर्स्ट जेन क्रेटा का फर्स्ट ऑनर बन रहा हूं।'  हुंडई के एमडी और सीईओ  एसएस किम ने कहा, 'हुंडई कन्ज्यूमर को केंद्र में रखकर अपनी टेक्नॉलजी की ताकत दिखाएगी। किम ने कहा, "ऑल न्यू CRETA न्यू एज कस्टमर्स के लिए 2 जनरेशन SUV है। 
2015 में लॉन्च की गई क्रेटा का नया रूप यूनिक आइकोनिक डिजाइन, सुपीरियर परफॉर्मेंस और पहले से ज्यादा सेफ्टी वाला है। कम्पनी ने नई क्रेटा को 6 की-पिलर्स पर बनाया है। ये हैं - 1. Masculine and Futuristic Stance 2. Intuitive Experience 3. Smart Technology 4. Powerful Performance 5. Advanced Connectivity 6. Enhanced Comfort and Complete Peace of mind with Hyundai Assurance
 


विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वर्जन लॉन्च 


एक्सपो में आज सबसे बड़ी लॉन्चिंग में मारुति सुजुकी की ऑल न्यू ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन की हुई है। अभी इंडियन मार्केट में ब्रेजा का डीजल वेरिएंट है और इसीलिए कंपनी करीब 6.5 लाख रुपए की प्राइस में पेट्रोल वेरिएंट लेकर आ रही है। नई ब्रेजा में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है।


 



ब्रेकअप के बाद छात्र ने छात्रा को मारा चाकू, कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा
बुरहानपुर। शहर के सेवा सदन कॉलेज में गुरुवार सुबह एक छात्र ने छात्रा के गले में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है कुछ समय पहले उनके ब्रकअप हो गया था। गुरुवार सुबह कॉलेज पहुंचने के बाद छात्र ने छात्रा को मनाने का प्रयास किया इसके लिए छात्रा को कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले गया था। वहां किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने पर गुस्से में छात्र ने छात्रा के गले पर चाकू मारकर घायल कर दिया, इसके बाद खुद भी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया।


दोनों छात्र छात्राएं सेवा सदन कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र हैं। छात्र का नाम गणेश पिता पांडुरंग बताया गया है। जानकारी मुताबिक गणेश मूलतः खरगोन जिले का रहने वाला है और काफी समय से बुरहानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।