लखनऊ, रविवार 2 फरवरी 2020। विश्व हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मौसेरे भाई आदित्य और पत्नी कालिंदी के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। हमलावर अकेले बाइक से आया था। परिवर्तन चौराहे से थोड़ी दूर ग्लोब पार्क के पास बदमाश ने रणजीत को रोक लिया। हमलावर ने असलहा तानकर रणजीत और आदित्य का मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदित्य के हाथ में एक गोली लगी है। रणजीत ने तीन शादियांं की हैैं जिसमेंं वर्तमान में दो पत्नियां साथ कालिंदी निर्मल शर्मा और निर्मला श्रीवास्तव है उनके साथ रहती थीं ।
यह है घटनाक्रम
मूलरूप से गोरखपुर के अहिरौली अरहरनगर निवासी रणजीत बच्चन यहां ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते हैं। वह रोज सुबह मार्निंग वॉक पर जाते थे। रविवार सुबह करीब छह बजे वह घर से टहलने के लिए निकले थे। आदित्य और कालिंदी भी साथ थे। परिवर्तन चौक के पास कालिंदी पति से आगे निकल गईं, जबकि आदित्य और रणजीत एक साथ में थे। ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक पीछे से एक बाइक सवार रणजीत के पास आया था, जो शॉल ओढ़े हुए था। हमलावर ने असलहा तानकर रणजीत और आदित्य के मोबाइल फोन छीन लिए थे। इस दौरान दोनों ने विरोध किया तो उसने उन पर गोलियां चला दी थीं। रणजीत के चेहरे पर गोली लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद बदमाश उनके गले से चेन लूटकर भाग निकला। वहीं हाथ में गोली लगने से घायल आदित्य ने शोर मचाकर मदद मांगी। पुलिस कमिश्नर समेत बड़ी संख्या में फोर्स ने घटना स्थल का मुआयना किया। मौके से पुलिस को कुछ खोखे मिले हैं। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली के केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय के मुताबिक हत्या के पीछे रंजिश, लूट, पारिवारिक विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।