बिहार जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई; 13 की मौत, 18 यात्री जख्मी


फिरोजाबाद गुरूवार 13 फरवरी 2020. उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात निजी स्लीपर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। इसमें 40-45 यात्री सवार थे।
बस ने पीछे से टक्कर मारी
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि प्राइवेट बस दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही थी। इसी दौरान रात 10 बजे फिरोजाबाद के पास बस रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया। मेडिकल ऑफिसर डॉ विश्वा दीपक के मुताबिक, हादसे के बाद 31 घायलों को अस्पताल लाया गया। इनमें से 13 ने दम तोड़ दिया, अभी 18 का इलाज चल रहा है।