भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया, 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला देश बना


खेल डेस्क 2 फरवरी 2020 .  भारत ने पांच टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। भारत 5 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना। साथ ही टीम इंडिया पहली बार लगातार 8 मैच जीतने में सफल रही। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार छठे मैच में हारी। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को हैमिल्टन में होगा।


टी-20 इतिहास में यह तीसरी 5 मैच की सीरीज थी। इससे पहले 5 मैच की दो सीरीज हुईं, जिनमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और वनुअतु टीम ने मलेशिया को हराया है। एक बार 7 टी-20 की सीरीज खेली गई, जिसमें मलावी ने मोजाम्बिक को शिकस्त दी।


भारत सीरीज में दो मैच सुपर ओवर में जीता
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में हुआ, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर हुआ, जिसमें भारत ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा और चौथा मैच टाई रहा, जिनका नतीजा सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन टी-20 में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जिताई थी। जबकि चौथे वेलिंगटन मैच में राहुल और कोहली ने जीत दिलाई थी।
टेलर-शिफर्ट ने मिलकर शिवम दुबे के ओवर में 34 रन बनाए


रॉस टेलर का यह 100वां टी-20 था। वे 53 रन पर आउट हुए। टिम शिफर्ट 50 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए। टेलर-शिफर्ट ने मिलकर शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाए। दुबे टी-20 में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी को पीछे छोड़ दिया। बिन्नी ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लाउडरहिल, अमेरिका में 32 रन दिए थे।