नई दिल्ली/बीजिंग रविवार 2 फरवरी 2020. चीन के वुहान में फंसे 330 लोगों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान रविवार को दिल्ली पहुंचा। इनमें 323 भारतीय और 7 मालदीव के नागरिक हैं। उधर, भारत ने चीन के नागरिकों और वहां से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा भी निलंबित कर दिया है। चीन में शनिवार तक कोरोनावायरस से 304 लोगों की मौत हो चुकी है।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि हमारे नागरिक भी कुछ दिनों के लिए दिल्ली के कैंप में निगरानी में रखे जाएंगे। सभी नागरिकों के लेकर आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवान उन्हें निगरानी केंद्र ले गए। दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और मानेसर में शिविर तैयार किया गया है। उधर, केरल में आज कोरोनावायरस का दूसरे मामला सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक, युवक कुछ दिनों पहले चीन से लौटा था। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इससे पहले 30 जनवरी को केरल में पहले मामले की पुष्टि हुई थी।
डब्ल्यूएचओ ने 31 जनवरी को वैश्विक स्वास्थ्य आपात घोषित किया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि पीड़ित युवक को अलापुझा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी से उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसी संभावनाएं हैं कि वह कोरोनावायरस से पीड़ित है, लेकिन हम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि कर सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 31 जनवरी को कोरोनावायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।
शनिवार को 324 भारतीय एयर इंडिया की पहली फ्लाइट से दिल्ली लाए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, चीन में शनिवार तक कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 14,380 मामले सामने आ चुके हैं। चीन के 31 प्रांत कोरोना की चपेट में हैं। हुबेई में 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हुई। शनिवार को 4,562 नए मामले सामने आए।
दिल्ली पहुंचे यात्री 14 दिनों तक निगरानी में रहेंगे
शनिवार को दिल्ली पहुंचे 324 यात्रियों में से 104 को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और 220 को सेना द्वारा मानेसर में तैयार शिविर ले जाया गया। वहां सभी को करीब 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे रोकथाम के लिए चीन की सरकार और जनता का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की और उन्हें वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने में चीन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
रीवा में मशीन की रॉड 9 बरस के बालक के सीने में घुसकर हो गई पार
रीवा। रविवार 2 फरवरी 2020 । MP News रीवा के विश्वविद्यालय थाना के अनंतपुर इटौरा गांव निवासी बल्देव यादव के बेटे 9 वर्षीय बाबू यादव के सीने में चारा काटने वाली मशीन में लगी हुई राड घुस गई और आर-पार हो गई। बालक की हालत गंभीर बताई गई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बालक को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज से जबलपुर रेफर किया
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालक को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन यहां ऑपरेशन नहीं किया जा सका और बच्चे को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
चारा काटने वाली मशीन के पास ही खेल रहा था बालक
बच्चे के पिता बल्देव यादव ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे घर में रखी हुई चारा काटने वाली मशीन के पास ही बाबू खेल रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान खेलते- खेलते मशीन उसके ऊपर गिर गई जिससे उसमें लगी हुई रॉड उसके सीने में घुस गई है और आर-पार हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चे के सीने में मशीन का सरिया घुस जाने से उसका सीना गइराई तक कट गया है।