भारत दौरे से पहले फिर बोले Donald Trump- 70 लाख लोग करेंगे स्वागत, होगी बड़ी डील


वाशिंगटन बुधवार 19 फरवरी 2020। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump भारत दौरे पर आने वाले हैं और इसे लेकर वो काफी उत्साहित भी हैं। ट्रंप के दौरे के पहले भारत में भी तैयारियां तेजी से जारी हैं और खासतौर पर अहमदाबाद की खूबसूरती बढ़ाई जा रही है। वहीं ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि गुजरात में उनका स्वागत 70 लाख लोग करने वाले हैं। Trump ने एक बार फिर से यही बात कही है कि जब वो भारत दौरे पर आएंगे तो उनका स्वागत करने के लिए 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरे पर भारत के साथ एक बड़ी डील की बात भी कही है।


President Trump ने वाशिंगटन में दिए अपने बयान में कहा, 'मैं PM Modi को काफी पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे कहा है कि भारत दौरे पर एयरपोर्ट से लेकर इवेंट तक 7 मिलियन लोग मेरा स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह काफी उत्साहजनक है।'
इसके अलावा उन्होंने ट्रेड डील को लेकर कहा, 'हमारी भारत के साथ एक ट्रेड डील हो सकती है, लेकिन मैं एक वास्तव में बड़ी डील बाद के लिए बचाकर रख रहा हूं। संभवतः चुनाव के पहले यह हो। लेकिन फिलहाल भारत के साथ हमारी एक और बड़ी डील होगी।'
बता दें कि Donald Trump पहले भी एक बयान में कह चुके हैं कि जब वो गुजरात दौरे पर आएंगे तो एयरपोर्ट से स्टेडियम तक उनका स्वागत करने के लिए 50-70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। दोनों ही बार ट्रंप में यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कही है। ट्रंप यहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ 22 किमी लंबे रोड शो के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का मोटेरा में लोकार्पण भी करने वाले हैं।


झुग्गी वासियों को नगर निगम ने भेजा नोटिस


जरात और केंद्र की भाजपा सरकार इन जगहों पर बनी झुग्गियों को ट्रंप के दौरे के पहले ढकने को लेकर पहले ही विपक्षी दलों के निशाने पर हैं और अब खबर है कि अहमदाबाद नगर निगन ने इन झुग्गियों में रहने वालों को इन्हें खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटेरा इलाके में रहने वाली झुग्गी वासियों को नगर निगम ने नोटिस जारी कर इलाका खाली करने के लिए कहा है। इस नोटिस में नगर निगम ने मोटेरा के आसपास रहने वाले झुग्गीवासियों को 7 दिन के भीतर इस जगह को खाली करने के लिए कहा है।