भाजपा व अन्य नेताओं के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत का ग्यारह घंटे मंथन


भोपाल गुरूवार 6 फरवरी 2020। एक सप्ताह के प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने भारतीय जनता पार्टी और अन्य एक दर्जन से ज्यादा अनुषांगिक संगठन के नेताओं के साथ बुधवार को ग्यारह घंटे से ज्यादा मंथन किया। भोपाल के शारदा विहार विद्यालय में भागवत पिछले तीन दिन से रुके हुए हैं। जिला प्रचारकों और विभाग प्रचारकों से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का फीडबैक लेने के बाद संघ प्रमुख ने संगठन के नेताओं के साथ बातचीत की। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली पराजय से लेकर राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में अनुकूल माहौल बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई।


सीएए कानून को लेकर प्रदेश में जागरूकता का माहौल बनाने से लेकर मोदी सरकार के अहम फैसलों को आम जनता तक पहुंचाने की बात पर भी मंथन किया गया। सीएए पर प्रदेश में भाजपा और अन्य संगठनों द्वारा किए गए कार्यक्रमों का जिलेवार ब्योरा भी संघ प्रमुख ने लिया। राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले संघ के वैचारिक संगठन भाजपा के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता बैठक में शामिल हुए। इनमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे शामिल हैं।


सूत्रों के मुताबिक बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत की अनुषांगिक संगठनों के कामकाज के साथ ज्वलंत मुद्दों जैसे अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने, तीन तलाक और सीएए के बाद प्रमुख संगठनों की क्या और कैसी भूमिका होनी चाहिए, इस पर चर्चा हुई। समाज में सामाजिक समरसता बनी रहे, परिवार को जोड़कर रहने के लिए प्ररित किया जाए, गोवंश की रक्षा और स्वच्छता अभियान पर काम किया जाए, इस विषय पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया।


रात वहीं बिताएंगे नेता : दो दिन तक चलने वाली संघ की समन्वय बैठक में सारे नेताओं को रात्रि विश्राम भी शारदा विहार विद्यालय में करना पड़ा। रात नौ बजे बैठक खत्म होने के बाद संघ प्रमुख के साथ सभी ने भोजन किया। दिनचर्या सुबह पांच बजे से शुरू होगी। शाखा में शामिल होने के बाद बैठक शुरू होगी। गुरुवार दोपहर को बैठक समाप्त होगी।