कोयंबटूर गुरूवार 20 फरवरी 2020. यहां गुरुवार तड़के एक बस और कंटेनर की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई। हादसा कोयंबटूर से 40 किमी दूर तिरुपुर के अविनाशी इलाके में हुआ। बस में 48 यात्री सवार थे। अविनाशी के उप तहसीलदार के मुताबिक, मृतकों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।
पुलिस के मुताबिक, हादसा कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर हुआ। बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी और कंटेनर सामने से आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, केरल राज्य सड़क परिवहन की यात्री बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। तभी अलसुबह 4.30 बजे के आसपास कोयंबटूर-सेलम हाईवे पर विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 19 लोगों की मौत हो गई। बस में 48 यात्री सवार थे जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
यह हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा लॉरी के नीचे दब गया और बस में आगे की तरफ सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया। हादसे में मारे गए लोगों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। सभी शवों को तिरपुर के जिला अस्पताल में रखा गया है। अविनाशी के डिप्टी तहसीलदार ने हादसे में 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।