अब वरिष्ठ अफसराें की कमेटी करेगी राजगढ़ एएसआई थप्पड़ कांड की जांच


भाेपाल सोमवार 10 फरवरी 2020 . राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के थप्पड़ कांड की जांच अब सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसराें की कमेटी करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्य सचिव काे सीनियर अफसराें की कमेटी बनाने के अादेश दे दिए हैं। तय हुआ है कि इसी कमेटी की रिपाेर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। संभवत: साेमवार काे कमेटी का गठन हाे जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया, क्याेंकि राज्य सरकार के पास थप्पड़ कांड की दाे अलग-अलग रिपाेर्ट पहुंची हैं। पहली रिपाेर्ट पुलिस की है। डीएसपी की इस जांच रिपाेर्ट में कलेक्टर का एएसआई काे थप्पड़ मारना प्रमाणित पाया गया है। जबकि राजगढ़ जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई एडीएम की जांच रिपाेर्ट में थप्पड़ का जिक्र ही नहीं है।


सरकार के पास दाे रिपाेर्ट...


पुलिस की रिपाेर्ट में थप्पड़ मारने की बात प्रमाणित
एडीएम की रिपाेर्ट में एेसी घटना का जिक्र ही नहीं
जांच सिर्फ एएसआई थप्पड़ कांड की
कमेटी में आईएएस अफसरों में मोहम्मद सुलेमान या संजय दुबे हो सकते हैं, वहीं आईपीएस अफसरों में पवन जैन या अरुणा मोहन राव में से कोई एक को शामिल किया जाएगा। कमेटी सिर्फ एएसआई के थप्पड़ कांड की ही जांच करेगी।  


डीएसपी की रिपोर्ट मानने से गृह विभाग का इनकार नोटशीट में लिखा- जांच अवैधानिक, कार्रवाई का सवाल ही नहीं


डीएसपी की जिस जांच रिपोर्ट का हवाला देकर डीजीपी वीके सिंह ने कलेक्टर पर कार्रवाई के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा था, उस रिपोर्ट को गृह विभाग ने नकार दिया है। विभाग की ओर से शासन को नोटशीट लिख दी गई है कि यह जांच अवैधानिक है। लिहाजा कार्रवाई का सवाल ही नहीं बनता। गृह विभाग की ओर से भेजी गई फाइल में पीड़ित पुलिसकर्मी एएसआई और ड्राइवर का पत्र भी है, जिसमें थप्पड़ शब्द का जिक्र ही नहीं। ड्राइवर की ओर से बताया गया है कि एएसअाई की शिकायत में सिर्फ झंझोड़ने शब्द का जिक्र है। इस बीच प्रशासनिक स्तर पर एडीएम की ओर से भी एक रिपोर्ट शासन को मिली है, जिसमें तहसीलदार का बयान है। तहसीलदार ने बयान में कहा है कि थप्पड़ मारने जैसी कोई घटना ही नहीं हुई। एडीएम ने मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी है।


काम करते रहने की सलाह - कमलनाथ से मिले डीजीपी, नहीं मिला कोई आश्वासन 


लंबे अर्से बाद शनिवार शाम 6:30 बजे सीएम कमलनाथ और डीजीपी सिंह की मुलाकात हुई। समझा जा रहा है दोनों के बीच थप्पड़ कांड सहित अन्य मसलों पर बात हुई। नाथ ने डीजीपी को कोई आश्वासन नहीं दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि वे अपना काम करते रहें।


मंत्री ने की डीजीपी की तारीफ - कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी निभा रहे सिंह : गोविंद सिंह 
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- डीजीपी कर्तव्यपरायणता के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। डीजीपी के नामों के पैनल को अस्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा- सरकार के फैसले की जानकारी मंत्रियों से ज्यादा मीडिया के पास हैं। 


भाजपा का सरकार पर हमला - सरकार को सिर्फ ‘जी हुजूरी’ वाले लोग चाहिए: शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को काम करने वाले अफसर नहीं, जी हुजूरी करने वाले लोग चाहिए। उसके लिए प्रदेश बर्बाद होता है तो हो जाए, कांग्रेस ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। कांग्रेस सरकार का यह अहंकार प्रदेश को ले डूबेगा।