भोपाल/राजगढ़बुधवार 22 जनवरी 2020। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में नागरिकता कानून संशोधन (सीएए) CAA Rally के समर्थन में निकाली गई रैली को लेकर हुए हंगामे के तीसरे दिन भी मध्य प्रदेश में सियासी तेवर तीखे रहे। रैली में शामिल लोगों को थप्पड़ मारने के आरोपों से घिरीं राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता Rajgarh Collector Nidhi Nivedita ने ब्यावरा एसडीएम रमेश पांडे को हटा दिया है और संदीप अस्थाना को जिम्मेदारी दी है। माना जा रहा है कि ब्यावरा में हंगामे को लेकर पांडे को हटाया गया है। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की। 19 जनवरी को सीएए के समर्थन में रैली में कलेक्टर निधि निवेदिता Rajgarh Collector Nidhi Nivedita और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा Deputy Collector Priya Verma ने भाजपा नेताओं को थप्पड़ मारे थे। पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में 124 नामजद समेत 500 अन्य पर मामला दर्ज किया था। मामले में गिरफ्तार आठ लोगों को मंगलवार शाम एसडीएम कोर्ट ने जमानत दे दी।
कांग्रेस कार्यालय में ज्ञापन लेने पहुंचे एएसपी
राजगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह आमलावे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। भाजपा नेताओं पर अशांति फैलाने और महिला अधिकारियों से अभद्रता करने के मामले में कार्रवाई को लेकर एएसपी एनएस सिसौदिया को कार्यालय में बुलाकर ज्ञापन सौंपा। जबकि प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव सहित पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने बुधवार को राजगढ़ जाएगा।