प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नेशनल वॉर मेमोरियल में दी शहीदों को श्रद्धांजलि


नई दिल्ली रविवार 26 जनवरी 2020.  आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल पहुंचे। इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं। इस साल राजपथ पर 90 मिनट की परेड में डीआरडीओ के द्वारा विकसित एंटी सैटेलाइट वेपन्स (एसैट)- मिशन शक्ति मुख्य आकर्षण होगा। वायुसेना के चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर भी पहली बार परेड में शामिल किए गए हैं।


16 राज्यों की 20 झाकियां राजपथ पर दिखेंगी
लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री परेड का नेतृत्व करेंगे, जबकि मेजर जनरल आलोक कास्कर सेकंड परेड कमांडर होंगे। उनके पीछे परमवीर चक्र, अशोक चक्र और वीर चक्र विजेता की टुकड़ी होगी। इस बार राजपथ पर 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 20 झाकियां नजर आएंगी। इसके अलावा अलग-अलग विभागों की 6 अन्य झाकियां होंगी, इसमें देश की सांस्कृतिक और आर्थिक प्रगति दिखेगी।
डीआरडीओ के द्वारा विकसित एंटी सैटेलाइट वेपन्स (एसैट)- मिशन शक्ति परेड का मुख्य आकर्षण होगा। इसके अलावा एयर डिफेंस टैक्टिकल केंट्रोल रडार (एडीटीसीआर) डीआरडीओ का दूसरा आकर्षण होगा। थलसेना के भीष्म टैंक समेत अन्य कॉम्बैट व्हीकल, वायुसेना में पिछले साल शामिल हुए चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर, आकाश और आस्ट्रा मिसाइल सिस्टम परेड में शामिल होगा।
पहली बार आर्मी एयर डिफेंस के जवानों की टुकड़ी राजपथ पर कदम ताल करेगी। इसके अलावा इंस्पेक्टर सीमा नाग के नेतृत्व में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स की टुकड़ी पहली बार करतब दिखाएगी।
फ्लाई पास्ट में 45 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे


समारोह के दौरान फ्लाई पास्ट में वायुसेना के 41 एयरक्राफ्ट और आर्मी एविएशन विंग के 4 हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। 16 फाइटर जेट, 10 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 19 हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। फ्लाई पास्ट दो चरणों में होगा। परेड को लीड करते हुए सबसे पहले एमआई-15 और वी-5 हेलिकॉप्टर ‘‘वाई’’ फॉर्मेशन में उड़ेंगे। इसे वाइन ग्लास फॉर्मेशन भी कहा जाता है। इसके बाद सेना की एविएशन विंग के 4 हेलिकॉप्टर ‘‘ध्रुव’’ फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।
परेड के बाद फ्लाई पास्ट के दूसरे हिस्से में सबसे पहले वायुसेना के 3 एमके-5 डब्ल्यूएसआई हेलिकॉप्टर ‘‘विक’’ फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। इसके बाद 3 चिनूक भी ‘‘विक’’ फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे, फिर 3 सी-130जे सुपर हरक्युलिस फ्लाई पास्ट करेंगे। 3 सुखोई-30एमकेआई ‘‘नेत्र’’ फॉर्मेशन में, 3 सी-17 ग्लोबमास्टर ‘‘ग्लोब’’ फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। इसके अलावा 5 जगुआर, 5 मिग-29, 3 सुखोई ‘‘त्रिशूल’’ फॉर्मेशन में उड़ेंगे। अंत में सुखोई ‘‘वर्टिकल चार्ली’’ फॉर्मेशन में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट की ओर उड़ान भरेगा।