महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का नया झंडा जारी, राज ठाकरे ने बेटे अमित को भी राजनीति में किया लॉन्च


पटना गुरूवार 23 जनवरी 2020  शिवसेना से अलग होकर पार्टी बनाने वाले राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का पुराना झंडा बदलते हुए आज नया फ्लैग लॉन्च किया है। पार्टी की मेगा मीटिंग 'महाअधिवेशन' की शुरुआत के पहले मुंबई में नया झंडा लॉन्च किया गया। पार्टी द्वारा जारी किए गए नए झंडे का केसरिया रंग है। यह शिवाजी महाराज की राजमुद्रा है जिसमें एक संस्कृत का श्लोक लिखा है। जिसमें भगवान शिव की मुद्राओं का जिक्र भी किया गया है। बता दें कि बाल ठाकरे के निधन के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच तालमेल ना बन पाने के बाद राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाई थी।
राज ठाकरे के बेटे ने रखा राजनीति में कदम


उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के राजनीतिक मंच पर स्थापित होने के बाद अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी सक्रिय राजनीति में पहला कदम रख दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन में आज राज ठाकरे ने अपने बेटे को लॉन्च कर दिया है।