मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ ने इंदौर में और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में किया झंड़ा वंदन


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के जगलदपुर में सीएम भूपेश बघेल ने झंड़ा वंदन किया। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में तिरंगा फहराया और फिर मुख्य कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम में झंड़ा फहराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परेड की सलामी भी ली और स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में झंड़ा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मंत्रियों ने झंड़ा वंदन किया। गणतंत्र दिवस के उत्साह का रंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है।