Kangna Ranaut का बड़ा बयान, निर्भया के दरिंदों को चौराहे पर फांसी दी जाए


गुरूवार 23 जनवरी 2020 Kangna Ranaut ने निर्भया केस को लेकर बेबाक बयान दिया है। Kangna Ranaut ने कहा है कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों को चुपचाप नहीं, बल्कि सरेआम चौराहे पर फांसी दी जाना चाहिए। इससे आपराधियों के मन में डर बैठेगा और सबक मिलेगा। अपनी फिल्म 'Panga' के एक प्रमोशन इंवेट पर Kangna Ranaut से पूछा गया था कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने में हो रही देरी पर आप क्या कहेंगी? इस पर अभिनेत्री ने कहा, यह बहुत दुखद है। सोचिए निर्भया के माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी? आखिर वे गरीब लोग कब तक हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट करते रहेंगे? यह कैसे समाज है? इन दोषियों को तो भरे चौहारे पर फांसी देना चाहिए।