Kailash Vijayvargiya बोले- बंगाल में एक करोड़ सहित देश में करीब दो करोड़ शरणार्थी


 इंदौर शुक्रवार 24 जनवरी 2020. । पश्चिम बंगाल के 38 हजार गांवों में से 8 हजार ऐसे हैं, जहां एक भी हिन्दू नहीं है। सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही 1 करोड़ से ज्यादा शरणार्थी हैं। दूसरे राज्यों की संख्या मिला दी जाए तो करीब 2 करोड़ शरणार्थी पूरे देश में हो सकते हैं। बाहर के लिए देश में आतंक फैला रहे हैं। वे हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं। सीएए देश के हित में है। यह कानून शरणार्थियों को शरण देगा और घुसपैठियों को चिन्हित करेगा। ये बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने सेवा सुरभि और प्रेस क्लब द्वारा गुरुवार को आयोजित परिचर्चा में कही।


'लोकतंत्र, संविधान और नागरिकता' विषय पर उन्होंने कहा कि सीएए के विरोध के बहाने कुछ लोगों की कुंठा बाहर निकाल रही है क्योंकि वे धारा 370 पर कुछ नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने विरोध कर गलत ट्रैक पकड़ लिया है। इस कानून से देश के 130 करोड़ आबादी में से किसी की भी नागरिकता खतरे में नहीं है।


मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पंकज शर्मा ने कहा कि जो देशवासी सरकार की बातों से सहमत नहीं हैं, उनके विरोध को सिरे से नकारा जा रहा है। कानून को लेकर सरकार में बैठे लोग ही एकमत नहीं हैं। प्रधानमंत्री कुछ बयान देते है और गृहमंत्री का बयान अलग होता है। पूरे देश में सिर्फ 2 लाख शरणार्थी हैं और उस पर चर्चा ज्यादा हो रही है। सरकार अर्थव्यवस्था, रोजगार पर क्या कर रही है, यह देश जानना चाहता है।


सामाजिक कार्यकर्ता अनिल त्रिवेदी ने कहा कि लोकतंत्र की सच्ची मालिक जनता है। पड़ोसी देशों को हमने लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है लेकिन हम इसे चुनाव की राजनीति मानने लगे हैं। प्रेस क्लब महासचिव अरविंद तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संजय पटेल ने परिचर्चा का संचालन किया।