जेवर में किसानों का पथराव, आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़; SDM गुंजा सिंह समेत कई पुलिसवाले घायल


नोएडा  सोमवार 27 जनवरी 2020 । ग्रेटर नोएडा के रोही गांव में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच सोमवार को सुबह संघर्ष हो गया। इसमें कई किसानों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।


जमीन पर कब्जा लेने गई थी पुलिस, भड़के किसान


मिली जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन जेवर इंटरनेशनल एयर पोर्ट के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करने गई थी। इस दौरान धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाने की कोशिश की तो वे भड़क गए और उन्होंने  पुलिस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस पथराव में एसडीएम गुंजा सिंह भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुताबिक, पथराव के चलते उनके हाथ में चोट आई है।  
यह है पूरा मामला


बता दें कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jewar Inter National Airport) निर्माण के लिए रोही गांव की जमीन भी अधिग्रहित हुई है। बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से किसान यहां पर धरने पर बैठे हैं और मुआवजा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। 
जमीन का कब्जा लेने के दौरान हुआ बवाल


घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अधिगृहीत जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही पुलिस बलों ने धरने पर बैठे किसानों को उठाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद सैकड़ों किसान भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।