देवास। मंगलवार 21 जनवरी 2020। Madhya Pradesh News मंगलवार को जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के बीच जमकर विवाद हुआ। बात यहां तक पहुंच गई कि मंत्री ने कह दिया कि मेरा सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इन्हें सबक सिखाएं। सांसद ने भी कहा, अरे ये मंत्री है देखो। बंद कमरे में हुए इस विवाद के बाद बाहर बड़ी संख्या में भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। सांसद के जाते समय उनकी गाड़ी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हो गए और काले झंडे दिखाए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी की।
बैठक में सांसद सोलंकी कुछ देरी से पहुंचे और अपने बैठने की कुर्सी जानना चाही। इसके बाद वे प्रभारी मंत्री के पास वाली कुर्सी पर बैठ गए। बैठक में सांसद ने बोलना शुरु किया तो प्रभारी मंत्री ने उन्हें टोक दिया। हाटपीपल्या से कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी ने भी कहा कि सांसदजी आप मुद्दों की बात कीजिए। इस पर सांसद ने कहा, मैं मुद्दों की बात कर रहा हूं। जैसा बाहर चल रहा है, वैसा ही अंदर चलेगा।
सांसद ने प्रभारी मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप तो तीन महीने में बैठक की औपचारिकता निभाने आ जाते हो, पूरा शहर टेंशन में है। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि, यह मेरा व्यक्तिगत रुप से अपमान है। आप सब लोग इन्हें सबक सिखाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा चलो, हो गई बैठक जाओ सब लोग। इस पर सांसद ने कहा कि अरे ये मंत्री है देखो सांसद को बोल रहे है कि बाहर करो।
सांसद और प्रभारी मंत्री के बीच बंद कमरे में तनातनी की खबर बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंच गए। तनातनी के बाद भी लगभग एक घंटे तक बैठक चली। इस बीच यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हो गया। पुलिस ने घेरा बनाकर सांसद को बाहर निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी भी की।
सांसद सोलंकी विधायक गायत्री राजे पंवार की कार में बैठकर जाने लगे तो उनकी कार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और फिर से काले झंडे बताए। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह सांसद व विधायक की कार को बाहर निकलवाया। प्रभारी मंत्री भी बैठक से बाहर निकले तो पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया लेकिन उन्होंने स्वयं ही पुलिस को दूर करते हुए मीडिया से चर्चा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा कर वे यहां से रवाना हो गए।
सांसद ने तू तड़ाक से बात कर अपमान किया
प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि सांसद ने तू तड़ाक से बात करते हुए मेरा अपमान किया। इससे पहले की बैठक में भी सांसद ने मर्यादाओं का उल्लंघन किया है।