भोपाल रविवार 22 दिसम्बर 2019. स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आते वक्त भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पसंद की सीट नहीं मिलने से नाराज हो गईं। चर्चा रही कि जब विमान भाेपाल पहुंचा तो वह विमान में ही धरने पर बैठ गई थीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध पर करीब 10 मिनट बाद विमान से उतरीं।
दिल्ली से भोपाल आ रहीं थी प्रज्ञा
प्रज्ञा शनिवार शाम को दिल्ली से स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 2489 से भोपाल आ रही थीं। उन्हें सीट नंबर 2-ए दी गई। सांसद चाहती थीं कि प्रोटोकाल के लिहाज से उन्हें सीट नंबर ए-1 दी जाए, लेकिन यह सीट पहले ही दूसरे यात्री को दी जा चुकी थी। शाम सात बजे विमान भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां सभी यात्री उतर गए, लेकिन साध्वी नहीं उतरीं। स्पाइस जेट के स्टाफ ने भी उनसे नीचे आने का अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं मानीं। बाद में एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम विमान के अंदर पहुंचे और सांसद से नीचे उतरने का अनुरोध किया। इसके बाद वे विमान से उतरीं। उनके विमान से समय पर नहीं उतरने के कारण यह विमान भोपाल से 10 मिनट की देरी से वापस दिल्ली रवाना हुआ।
धरना नहीं, सिर्फ शिकायत की
प्रज्ञा एयरपोर्ट से संत हिरदारामजी की कुटिया पर पहुंचीं। उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि स्पाइस जेट की सेवाएं ठीक नहीं हैं। कंपनी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। मैंने जो सीट बुक कराई थी, वह नहीं दी गई। मैंने धरना नहीं दिया, लेकिन सेवाओं में कमी की शिकायत दर्ज कराई है।