भोपाल रविवार 22 दिसम्बर 2019. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संशोधन विरोध में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस 25 दिसंबर को भोपाल में पैदल मार्च निकालेगी। इसमें दूसरे राजनीतिक दलों समेत उन लोगों से भी शामिल होने की अपील की गई है जो इस कानून के खिलाफ हैं। पीसीसी में पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए बैठक भी आयोजित की गई है।
नागरिकता कानून में केंद्र सरकार द्वारा जो संशोधन किया गया है, उसे कांग्रेस ने देश को विभाजित करने वाला बताया है। इसके खिलाफ एआईसीसी ने सभी राज्यों की राजधानी में 25 दिसंबर को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कानून के खिलाफ विरोधस्वरूप पैदल मार्च निकाला जाएगा। मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस इसमें मार्च में कानून का विरोध करने वाले दूसरे राजनीतिक दलों तथा हर आम आदमी को आमंत्रित किया गया। यह पैदल मार्च रोशनपुरा से शुरू होगा। शांतिपूर्ण पैदल मार्च रोशनपुरा से मालवीय नगर होते हुए मिंटो हॉल में लगी गांधी प्रतिमा तक जाएगा। वहां सीएए के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी।
पीसीसी में बैठक में लिया गया निर्णय
एआईसीसी ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को केंद्र सरकार के खिलाफ नागरिकता कानून के संशोधन के खिलाफ आंदोलन का कार्यक्रम भेजा है। इसको लेकर पीसीसी में एक बैठक हुई, जिसमें एआईसीसी सचिव व प्रदेश प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी, पीसीसी संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह, मंत्रीगण पीसी शर्मा, डॉ. प्रभुराम चौधरी और जयवर्धन सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र चौधरी सहित भोपाल, सीहोर, रायसेन व विदिशा जिलों की कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष आदि शामिल हुए।