इंदौर रविवार 22 दिसम्बर 2019. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को इंदौर पहुंचे। मप्र भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। 11.30 बजे नड्डा की रैली बड़ा गणपति चौराहा से प्रारंभ हुई जो राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे पर समाप्त हुई। राजीव गांधी चौराहे के पास स्थित शुभ कारज गार्डन में नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के दौरान नड्डा नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में लोगों को जनकारी देंगे। शुभकारज गार्डन में नड्डा सिंधी समाज और सिख समाज सहित ऐसे लोगों से मिलेंगे जो बरसों से नागरिकता बिल की प्रतीक्षा कर रहे थे।
रैली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, विधायक और कई नेता शामिल है। पहले रैली के रूट में बियाबानी रोड भी शामिल था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते रैली से यह हिस्सा हटा दिया गया।
रैली में 20 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले को नहीं थी इजाजद
नड्डा की स्वागत रैली में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए थे। रैली में 20 से ज्यादा वाहन शामिल नहीं होने की बात कही गई थी। वहीं रैली 35 मिनट में पूरी करने के निर्देश भी थे हालांकि रैली ने तय स्थान तक पहुंचने में काफी समय ले लिया। रैली में नड्डा ने गाड़ी का कांच खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
भाजपाइयों ने नहीं मानी सीएम कमलनाथ की अपील
मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश को होर्डिंग मुक्त बनाने की पहल की थी। सीएम ने किसी भी कार्यक्रम में नेताओं के होर्डिंग-पोस्टर नहीं लगाने की अपील नेताओं व कार्यकर्ताओं से की थी। कांग्रेस के नेता-मंत्री ने तो मुख्यमंत्री की बात को मान लिया लेकिन भाजपा ने इस अपील को खारिज कर दिया। रविवार को इंदौर में जेपी नड्डा की स्वागत रैली के मार्ग पर बड़ी संख्या में होर्डिंग-पोस्टर लगे दिखाई दे रहे है।